प्रधानमंत्री ने गुजरात के लोगों को राज्य स्थापना दिवस पर बधाई दी
नई दिल्ली, 1 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के लोगों को राज्य स्थापना दिवस पर बधाई दी और कहा कि राज्य ने अपनी संस्कृति, उद्यमशीलता की भावना और गतिशीलता के लिए अपनी अलग पहचान बनाई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर अलग-अलग पोस्ट में कहा, “राज्य स्थापना दिवस के गौरवपूर्ण अवसर पर, गुजरात के लोगों को मेरी शुभकामनाएं। राज्य ने अपनी संस्कृति, उद्यमशीलता की भावना और गतिशीलता के लिए अपनी अलग पहचान बनाई है। गुजरात के लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। राज्य प्रगति की नई ऊंचाइयों को छूता रहे।”
उल्लेखनीय है कि गुजरात स्थापना दिवस हर साल 1 मई को मनाया जाता है, क्योंकि 1 मई 1960 को गुजरात राज्य का गठन हुआ था। यह दिन बॉम्बे पुनर्गठन अधिनियम के तहत हुआ था, जिसके तहत बॉम्बे राज्य को दो अलग-अलग राज्यों गुजरात और महाराष्ट्र में विभाजित किया गया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार