प्रधानमंत्री ने पूर्व राज्य सभा सदस्य श्रीनिवास के निधन पर जताया दुख

 


नई दिल्ली, 29 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व राज्य सभा सदस्य धर्मपुरी श्रीनिवास के निधन पर दुख जताया है।

धर्मपुरी श्रीनिवास का लंबी बीमारी के कारण आज तड़के हैदराबाद स्थित आवास पर निधन हो गया। वह 76 वर्ष के थे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, पूर्व सांसद डी. श्रीनिवास गारू के निधन से दुखी हूं। उन्हें लंबे समय तक सार्वजनिक सेवा और गरीबों को सशक्त बनाने के प्रयासों के लिए याद किया जाएगा। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/रामानुज