प्रधानमंत्री ने इंदौर में किया मेगा रोड शो, स्वागत में भगवामय हुई सड़कें
इंदौर, 14 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार देर शाम पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में इंदौर में मेगा रोड शो किया। बड़ा गणपति से राजबाड़ा तक करीब डेढ़ किलोमीटर क्षेत्र में हुए इस रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए सभी सड़कें भगवामय हो गईं। कहीं घरों से पुष्प वर्षा करके, तो कहीं मोदी-मोदी के गगनभेदी नारों से प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो बड़ा गणपति से शुरू हुआ। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं अन्य नेताओं के साथ विशेष रूप से सजाई गई खुली जीप पर सवार होकर प्रधानमंत्री ने नागरिकों, पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। रोड शो के दौरान नागरिकों ने प्रधानमंत्री का आभार जताने के लिए काशी विश्वनाथ, महाकाल महालोक, सर्जिकल स्ट्राइक, अनुच्छेद 370 और ट्रिपल तलाक से संबंधित बैनर लगाए थे। राजबाड़ा पर रोड शो समाप्त हुआ। यहां प्रधानमंत्री ने देवी अहिल्या की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने पार्टी के सभी प्रत्याशियों से भेंट की।
पंजे को मिलेगी करारी हार, एमपी चुनेगा भाजपा को बार-बार
इससे पहले प्रधानमंत्री ने झाबुआ में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को किया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव अभियान की मेरी आखिरी सभा है। मुझे विश्वास है कि मेरी यह आखिरी सभा चुनाव परिणामों की दृष्टि से नंबर-1 बनेगी। सभाओं में जैसी भीड़ उमड़ रही है, जिस तरह का माहौल इस बार पूरे मध्य प्रदेश में देख रहा हूं, उससे साफ-साफ नजर आ रहा है कि जनता जनार्दन की गारंटी है कि एमपी में कमल खिलेगा। मैं देख रहा हूं कि कांग्रेस इस चुनाव में कहीं टक्कर में नजर नहीं आ रही है। कांग्रेस मध्यप्रदेश में बहुत बड़ी शर्मनाक हार की तरफ बढ़ रही है। मध्यप्रदेश के लोग विकास को चुनेंगे, भाजपा को चुनेंगे। कांग्रेस के पंजे को मिलेगी करारी हार, एमपी चुनेगा भाजपा को बार-बार।
जनता जान गई, कांग्रेस आई-तबाही लाई
प्रधानमंत्री ने कहा कि झाबुआ के लोगों का गुजरात में आना जाना है। वहां अभी कुछ समय पहले ही चुनाव हुए हैं। आपने देखा होगा कि अंबाजी से लेकर उमरगाम तक पूरे आदिवासी बेल्ट में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। आदिवासी समाज ने कांग्रेस को नकार दिया है। देश और मध्यप्रदेश की जनता ये जान गई है, एक-एक आदिवासी परिवार यह जान गया है कि कांग्रेस आई-तबाही लाई। कांग्रेस ने हमेशा आदिवासी समाज को केवल वोट बैंक के रूप में ही देखा, जबकि डबल इंजन सरकार ने आदिवासी समाज का जीवन बदलने के लिए निरंतर काम किया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रति आदिवासी समाज के गुस्से और भाजपा के प्रति भरोसे के ठोस कारण हैं। कांग्रेस जब सत्ता में थी, तब तक आदिवासी क्षेत्रों से भुखमरी की खबरें आती थीं। कुपोषित बच्चों की तस्वीरें आती थीं। कांग्रेस के नेता गरीबों की झोपड़ी में जाकर फोटो खिंचवाते थे। उनकी गरीबी दिखाते थे, बदहाली दिखाते थे और एक बार अगर वह फोटो चमक गई, तो उन आदिवासी परिवारों को भूल जाते थे। यही ड्रामा नाना ने किया, दादी ने किया, पिता ने किया। जिन बच्चों को कांग्रेस के राज में सही पोषण नसीब नहीं हो पाता था, वह बच्चे कांग्रेस नेताओं की तस्वीर सजाने के काम आते थे। यह कहते हुए भी मेरे दिल में बहुत दर्द होता है लेकिन यही सच्चाई है। इस तरह की मानसिकता क्या कभी गरीब का, किसी आदिवासी का भला कर सकती थी? कांग्रेस की इसी सोच के कारण दशकों तक हमारे आदिवासी भाई बहन हाशिए पर रहे।
कांग्रेस ने किया शोषण, सुविधाएं दे रही भाजपा
मोदी ने कहा कि इस क्षेत्र में मैंने सालों तक काम किया है। कांग्रेस की सरकारों के समय कांग्रेस के लोग आते थे, कहते थे कि सरकार ने योजना बनाई है, आपको लोन मिलेगा। इतना लोन मिलेगा, जिससे इतनी मुर्गियां आएंगी, फिर इतने अंडे होंगे और फिर मुर्गियां इतनी हो जाएंगी। बेचारा आदिवासी सोचता था कि अंडे और मुर्गी बेचूंगा तो कुछ पैसे मिलेंगे, बच्चों का भला होगा। लेकिन जैसे ही वह लोन लेकर घर पहुंचता था, शाम को ही लाल हेडलाइट वाली गाड़ी उसके घर पहुंच जाती थी। गाड़ी में बैठा व्यक्ति वहीं रात्रि विश्राम के लिए रुकता था और रात में ही दो मुर्गियां साफ हो जाती थी। अगले सप्ताह फिर दूसरा नेता या साहब का बाबू आ जाता था। एक भी अंडा आने से पहले ही उसकी सारी मुर्गियां साफ हो जाती थीं और बेचारा आदिवासी कर्जदार हो जाता था। यही खेल और ऐसी ही ठगी चलती रहती थी। लेकिन हम जो काम करते हैं पक्के इरादे से करते हैं।
माता-बहनों को किया चिंतामुक्त, इसलिए मिल रहा आशीर्वाद
उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से देश में यह चर्चा हो रही है कि आखिर मोदी को नारी शक्ति का, हमारी माताओं-बहनों का इतना आशीर्वाद कैसे मिलता है। उनके आशीर्वाद से कइयों की नींद खराब हो गई है। मुझे माता-बहनों का आशीर्वाद क्यों मिल रहा है, इसका जवाब हमारे गांव-देहात की बेटियां, बहनें ही दे रही हैं। मोदी ने उन्हें चिंतामुक्त करने का काम किया है। कितने ही वीडियो सोशल मीडिया पर आते हैं, जिनमें बहनें खुद कह रही हैं, पक्का आवास दिया मोदी ने, मुफ्त इलाज दिया मोदी ने, शौचालय बनावाया घर में, नल से जल दिया मोदी ने।
कांग्रेस ने नहीं ली कारीगरों की सुध
मोदी ने कहा कि झाबुआ को आदिवासी हस्तशिल्प और हथकरघा उद्योगों के लिए भी जाना जाता है। इन्हीं कामों में लगे लोगों को हम तो पद्मश्री देते हैं। लेकिन कांग्रेस ने कभी इन कारीगरों की सुध नहीं ली। यहां की हमारी बहनें बांस के शानदार उत्पाद बनाती हैं, गुड़िया, गहने और ऐसी अनेक सजावटी चीज बनती हैं। जब कांग्रेस की सरकारें रहीं, तब भी इस काम में हजारों लोग जुटे हुए थे, लेकिन उन सरकारों ने इनके लिए कुछ नहीं किया। मोदी ने पहली बार इन साथियों का जीवन बदलने के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना बनाई है।
पग-पग रोटी, डग-डग नीर को जमीन पर उतार रही भाजपा
उन्होंने कहा कि मालवा में एक कहावत है- पग-पग रोटी, डग-डग नीर। इस कहावत को जमीन पर उतरने का काम भी भाजपा ही कर रही है। कांग्रेस न तो सिंचाई की पर्याप्त सुविधाएं दे पाई और न ही पीने का पानी उपलब्ध कराया। भाजपा सरकार ने ही मां नर्मदा का पानी यहां के अनेक क्षेत्रों में पहुंचाया है। भाजपा सरकार टपक सिंचाई और फव्वारा सिंचाई जैसी आधुनिक तकनीक के लिए किसानों को मदद दे रही है। अमृत सरोवर बनाए जा रहे हैं। ’पर ड्रॉप मोर क्रॉप’ इस मंत्र पर चलते हुए छोटे-छोटे किसानों की उपज बढ़ाना हमारा संकल्प है। हमने हर खेत और हर घर तक पानी पहुंचाने के लिए अपना मिशन मनाया। मुझे खुशी है कि झाबुआ जिले के कई परिवारों में पाइप से पानी पहुंच चुका है और यह भी मेरी गारंटी है कि हर बहन के घर में पाइप से पानी पहुंचा कर रहूंगा।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/आकाश