तेंदुलकर की कश्मीर यात्रा पर प्रधानमंत्री ने कहा - आइए विकसित भारत बनाएं
नई दिल्ली, 28 फरवरी (हि.स.)। पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की जम्मू-कश्मीर यात्रा का विवरण साझा करने पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि आइए, हम मिलकर एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत की रचना करें।
सचिन तेंदुलकर ने जम्मू-कश्मीर की अपनी यात्रा का एक संक्षिप्त विवरण बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया और देश और विदेश के लोगों को वहां जाने की सलाह दी है।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर मेरी स्मृति में एक खूबसूरत अनुभव बना रहेगा। चारों ओर बर्फ थी लेकिन लोगों के असाधारण आतिथ्य के कारण हमें गर्माहट महसूस हुई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हमारे देश में देखने के लिए बहुत कुछ है। विशेषकर इस यात्रा के बाद इससे अधिक सहमत नहीं हो सका।
सचिन ने कहा कि कश्मीर विलो चमगादड़ ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ के महान उदाहरण हैं। उन्होंने दुनिया भर की यात्रा की है और अब मैं दुनिया भर के लोगों और भारत को सलाह देता हूं कि वे आएं और अतुलनीय भारत के कई रत्नों में से एक जम्मू और कश्मीर का अनुभव लें।
सचिन की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए मोदी ने कहा कि यह देखना अद्भुत है। सचिन तेंदुलकर की मनमोहक जम्मू-कश्मीर यात्रा में हमारे युवाओं के लिए दो महत्वपूर्ण बातें हैं। पहला- अतुल्य भारत के विभिन्न हिस्सों की खोज करना और दूसरा मेक इन इंडिया का महत्व। आइए मिलकर एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करें।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील//दधिबल