पीआईबी फैक्ट चेक ने ममता बनर्जी के माइक बंद करने वाले दावे को किया खारिज
Jul 27, 2024, 13:58 IST
नई दिल्ली, 27 जुलाई (हि.स.)। पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के तहत गठित केंद्र अधिसूचित पीआईबी फैक्ट चेक ने नीति आयोग की बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के माइक बंद करने वाले दावे को खारिज कर दिया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठक से बाहर निकलकर मीडियाकर्मियों से बातचीत में आरोप लगाया था कि नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक के दौरान उनका माइक्रोफोन बंद कर दिया गया था।
पीआईबी फैक्ट चेक ने अपनी जांच में इस दावे को भ्रामक पाया है। घड़ी सिर्फ़ यह दिखा रही थी कि उनके बोलने का समय खत्म हो गया है। इसे चिह्नित करने के लिए घंटी भी नहीं बजाई गई।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / दधिबल यादव