अग्निवीर पर लोगों पर चिंताएं बरकरार, इधर-उधर की बातें कर रहा केंद्र : मायावती
लखनऊ, 13 जुलाई (हि.स.)। अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती किए जाने वाले अग्निवीरों को लेकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई जैसी राष्ट्रीय समस्याओं की तरह इस मामले पर भी केवल इधर-उधर की बातें कर रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक्स पोस्ट में कहा कि पूर्व अग्निवीरों को आरक्षण देने की तैयारी में केंद्रीय सुरक्षा बल, यह मीडिया में नया सरकारी बयान है। किंतु यह ऐसी नई बात नहीं है जो पहले नहीं कही गयी जिसे लोगों ने स्वीकार कर लिया हो। सेना में भर्ती सिर्फ नौकरी नहीं बल्कि जज़्बा एवं सम्मान से जुड़ा है जिस पर सरकार को जरूर ध्यान देना चाहिए। सेना में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती किए जाने वाले अग्निवीरों के रूप में अल्पकालीन व अस्थाई भर्ती का मामला जन व देशहित से जुड़ा ऐसा मुद्दा है जिस पर लोगों की चिंताएं बरकरार हैं। किन्तु सरकार महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी आदि जैसी राष्ट्रीय समस्याओं की तरह इस मामले में भी केवल इधर-उधर की बात कर रही है, जो क्या उचित?
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / पवन कुमार श्रीवास्तव