कांग्रेस सहित आईएनडीआई गठबंधन के सभी घटक दल एक्जिट पोल चर्चा में होंगे शामिल
नई दिल्ली, 01 जून (हि.स.)। कांग्रेस सहित आईएनडीआई गठबंधन के सभी घटक दल एक्जिट पोल चर्चा में शामिल होंगे। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अपने कल के बयान के बाद आज गठबंधन की ओर से लिए गए निर्णय की मीडिया को जानकारी दी।
पवन खेड़ा ने नई दिल्ली में आईएनडीआई गठबंधन के घटक दलों के नेताओं की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर बैठक हुई। इस बैठक बाद खेड़ा ने कहा कि इंडी गठबंधन की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि एग्जिट पोल्स से संबंधित भाजपा और उसके तंत्र को बेनक़ाब करना आवश्यक है। एग्जिट पोल्स की डिबेट्स में भाग लेने के पक्ष और विरोध के तमाम पहलुओं पर चर्चा के पश्चात सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इंडी गठबंधन के तमाम सदस्य दल एग्जिट पोल्स की डिबेट्स में हिस्सा लेंगे।
उल्लेखनीय है कि कल कांग्रेस नेता खेड़ा ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी एक्जिट पोल की चर्चाओं में भाग नहीं लेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/रामानुज