नौसेना को मिला अग्निवीरों का चौथा बैच, कुशल समुद्री योद्धा बनने का आग्रह
- नौसेना प्रमुख ने पासिंग आउट परेड में दी प्रशिक्षु अग्निवीरों को बधाई
- पीओपी के दौरान मेधावी अग्निवीर पदक और ट्रॉफी से सम्मानित हुए
नई दिल्ली, 10 अगस्त (हि.स.)। आईएनएस चिल्का से पास आउट 1389 अग्निवीरों का चौथा बैच भारतीय नौसेना को मिला गया है। इनमें 214 महिलाएं और 1175 पुरुष हैं। नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने पासिंग आउट कोर्स को राष्ट्र निर्माण के अपने प्रयास में नौसेना के मूल मूल्यों कर्तव्य, सम्मान और साहस को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अग्निवीरों से प्रशिक्षण के अपने अगले चरणों पर ध्यान केंद्रित करने और तकनीकी रूप से कुशल समुद्री योद्धा बनने का आग्रह किया।
आईएनएस चिल्का पर प्रशिक्षण पूरा होने के बाद अग्निवीरों का यह बैच भारतीय नौसेना में शामिल होने के लिए तैयार है। शनिवार को सूर्यास्त के बाद एक अनोखे समारोह में अग्निवीरों के चौथे बैच के लिए हुई पासिंग आउट परेड (पीओपी) की समीक्षा नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने की। दक्षिणी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल वी श्रीनिवास परेड के संचालन अधिकारी थे। पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इसके अलावा पास आउट अग्निवीरों के परिजन, प्रतिष्ठित दिग्गज और कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 के दौरान शूटिंग में स्वर्ण पदक विजेता ओमकार सिंह इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के साक्षी बने।
परेड को संबोधित करते हुए नौसेना प्रमुख ने कहा कि यह पीओपी अग्निवीरों के लिए न केवल प्रारंभिक प्रशिक्षण के सफल समापन का प्रतीक है बल्कि भारतीय नौसेना में अग्निवीरों के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत भी है। उन्होंने प्रशिक्षुओं को बधाई देते हुए इस पासिंग आउट कोर्स को राष्ट्र निर्माण के अपने प्रयास में नौसेना के मूल मूल्यों कर्तव्य, सम्मान और साहस को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अग्निवीरों से प्रशिक्षण के अपने अगले चरणों पर ध्यान केंद्रित करने और तकनीकी रूप से कुशल समुद्री योद्धा बनने का आग्रह किया।
मुख्य अतिथि ने पीओपी के दौरान मेधावी अग्निवीरों को पदक और ट्रॉफी प्रदान की। विनय मारुति कदम और संजना को क्रमशः सर्वश्रेष्ठ अग्निवीर एसएसआर और एमआर के लिए चीफ ऑफ द नेवल स्टाफ रोलिंग ट्रॉफी और स्वर्ण पदक मिला। साक्षी मोहन मिर्जे को समग्र योग्यता क्रम में सर्वश्रेष्ठ महिला अग्निवीर के लिए जनरल बिपिन रावत रोलिंग ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। आशीष और युवराज को उनके संबंधित पाठ्यक्रमों में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु से सम्मानित किया गया। समापन समारोह के दौरान नौसेना प्रमुख ने शिवाजी डिवीजन को समग्र चैम्पियनशिप ट्रॉफी और अर्जुन डिवीजन को रनर अप ट्रॉफी प्रदान की।
उन्होंने आईएनएस चिल्का की द्विभाषी प्रशिक्षु पत्रिका अंकुर के 01/24 संस्करण का भी अनावरण किया। नौसेना प्रमुख ने वीरों को श्रद्धांजलि देते हुए चिल्का युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण किया। उन्होंने दो नए भवनों का भी उद्घाटन किया, जिसमें 'अशोक' प्रशासनिक भवन लेफ्टिनेंट कमांडर अशोक रॉय के सम्मान में बनाया गया है। इसके अलावा 'इकबाल' पी.ओ. क्वार्टर गुर इकबाल सिंह के नाम पर रखा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीत निगम / दधिबल यादव