संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

 


नई दिल्ली, 9 अगस्त (हि.स.)। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने यह जानकारी दी।

रिजिजू ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 18वीं लोकसभा के दूसरे सत्र में बजट पारित करने के साथ-साथ भारतीय वायुयान विधेयक-2024 पारित किया गया। इस दौरान 12 विधेयक पेश किए गए। संसद का बजट सत्र 22 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त को समाप्त हुआ। इस दौरान लोकसभा में चार और राज्यसभा में 3 विधेयक पारित किए गए। दोनों सदनों में जम्मू और कश्मीर विनियोग विधेयक, विनियोग विधेयक 2024, वित्त विधेयक 2024 को मंजूरी दी गई। यह पहली बार है कि इतने सालों बाद बजट सत्र के दौरान एक भी दिन खराब नहीं गया।

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा / पवन कुमार श्रीवास्तव