संसद की सुरक्षा में सेंध के मुद्दे पर विपक्ष न करे राजनीति : राम कृपाल यादव
नई दिल्ली, 18 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद राम कृपाल यादव ने कहा कि संसद की सुरक्षा में सेंध के मुद्दे पर विपक्ष को राजनीति नहीं करनी चाहिए।
यादव ने सोमवार को संसद भवन परिसर में हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत करते हुए कहा कि संसद में इससे पहले भी सुरक्षा में चूक के मामले आए हैं। उस दौर में भी लोकसभा अध्यक्ष ने मामले की जांच कराई थी।
यादव ने कहा कि यह विपक्ष भी जानता है कि संसद की सुरक्षा का जिम्मा लोकसभा का है और लोकसभा अध्यक्ष मामले की जांच करवा भी रहे हैं। विपक्ष को इस जांच में सहयोग करना चाहिए और सदन की कार्यवाही चलने देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि विपक्ष की मांग है कि गृह मंत्री सदन में जवाब दें, यह मांग बुनियादी रूप से नियम-कानून के विरुद्ध है। विपक्ष को यह बात समझनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान दो युवक दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए थे। युवक अपने जूते में स्प्रे छिपाकर लाए थे। जिसे उन्होंने सदन में स्प्रे कर दिया और सदन में पीला धुआं फैल गया था। संसद की सुरक्षा में हुई इस चूक को लेकर विपक्ष संसद के दोनों सदनों में हंगामा कर रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष
/दधिबल