संसद की एसटी-एसटी कल्याण संबंधी समितियों के सदस्य नामित

 


नई दिल्ली, 22 अगस्त (हि.स.)। लोकसभा और राज्यसभा के 30 सदस्यों को 14 अगस्त 2024 से 30 अप्रैल 2025 तक की अवधि के लिए अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के कल्याण संबंधी समिति के सदस्य के रूप में चुना गया है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने डॉ. फग्गन सिंह कुलस्ते को अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के कल्याण संबंधी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

समिति में सदस्य हैं कि डॉ. फग्गन सिंह कुलस्ते, ए. राजा, तापिर गाओ, प्रतिमा मंडल, विष्णु दयाल राम, डॉ. मल्लू रवि, परभुभाई नागरभाई वसावा, अनंत नायक, अनिल फिरोजिया, अरुण कुमार सागर, जगन्नाथ सरकार, डॉ. आलोक कुमार सुमन, हरीश चंद्र मीना, अल्फ्रेड कन्नगम एस. आर्थर, अरुण भारती, गोविंद मकथप्पा करजोल, दग्गुमल्ला प्रसाद राव, पुष्पेंद्र सरोज, शशिकांत सेंथिल और एडवोकेट चन्द्रशेखर।

जबकि राज्यसभा से सुमित्रा वाल्मीकि, एस. फांगनोन कोन्याक, मिथलेश कुमार, रवंगवरा नारज़ारी, फूलो देवी नेताम, कृष्ण लाल पंवार, देवेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. वी. शिवदासन, डॉ. कनिमोझी एनवीएन सोमू और ममता ठाकुर हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा / रामानुज