परीक्षा पे चर्चा का 9वां संस्करण जनवरी में होगा आयोजित
नई दिल्ली, 6 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद का प्रमुख कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ (पीपीसी) अपने 9वें संस्करण के साथ जनवरी 2026 में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा से जुड़ी चिंताओं, सकारात्मक तैयारी और परीक्षा को उत्सव की तरह मनाने की सोच पर आधारित इस अनूठे कार्यक्रम में देश–विदेश के प्रतिभागी प्रधानमंत्री से संवाद करते हैं।
शिक्षा मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि कार्यक्रम के प्रतिभागियों के चयन के लिए एक ऑनलाइन एमसीक्यू आधारित प्रतियोगिता माईगव पोर्टल पर एक दिसंबर 2025 से 11 जनवरी 2026 तक आयोजित की जा रही है। कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। पंजीकरण पूरा करने वाले सभी प्रतिभागियों को माईगव की ओर से सहभागिता प्रमाणपत्र दिया जाएगा।
परीक्षा पे चर्चा का 8वां संस्करण 10 फरवरी 2025 को प्रसारित हुआ था, जो नई दिल्ली के सुंदर नर्सरी में एक नवाचारपूर्ण स्वरूप में आयोजित किया गया था। इसमें देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से 36 प्रतिनिधि छात्रों ने हिस्सा लिया था। सरकारी स्कूलों, केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों, सैनिक स्कूलों, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों और सीबीएसई स्कूलों के विद्यार्थी इसमें शामिल हुए थे। प्रेरणा एलुमनाई, कला उत्सव और वीर गाथा के विजेता भी इस कार्यक्रम का हिस्सा रहे। इसके साथ ही मानसिक स्वास्थ्य, खेल एवं अनुशासन, पोषण, तकनीक, वित्त, रचनात्मकता और सकारात्मकता जैसे विषयों पर सात अलग-अलग एपिसोड भी प्रस्तुत किए गए थे।
वर्ष 2025 में परीक्षा पे चर्चा ने अभूतपूर्व उपलब्धि दर्ज करते हुए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इसमें 245 से अधिक देशों के विद्यार्थियों, 153 देशों के शिक्षकों और 149 देशों के अभिभावकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का विस्तार लगातार बढ़ा है- 2018 में पहले संस्करण में जहां केवल 22 हजार प्रतिभागी थे, वहीं 2025 के 8वें संस्करण में यह संख्या बढ़कर 3.56 करोड़ पंजीकरण तक पहुंच गई। इसके अतिरिक्त पीपीसी 2025 से जुड़े जन आंदोलन में 1.55 करोड़ लोगों की भागीदारी रही, जिससे कुल सहभागिता लगभग पांच करोड़ तक पहुंची।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार