परीक्षा पे चर्चा 2026 ने बनाया नया रिकॉर्ड, 4 करोड़ से अधिक पंजीकरण: धर्मेंद्र प्रधान

 


नई दिल्ली, 10 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को बताया कि परीक्षा पे चर्चा 2026 ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस कार्यक्रम के लिए अब तक 4 करोड़ से अधिक ऑनलाइन पंजीकरण हो चुके हैं, जिससे पिछले वर्ष का 3.56 करोड़ पंजीकरण का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी पार हो गया है।

प्रधान ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आयोजित परीक्षा पे चर्चा अब केवल एक वार्षिक संवाद नहीं रह गया है, बल्कि यह देशभर के विद्यार्थियों के लिए तनाव-मुक्त वातावरण तैयार करने वाला एक राष्ट्रीय जन आंदोलन बन चुका है।

प्रधान ने देशभर के विद्यार्थियों यानी एग्ज़ाम वॉरियर्स से अपील की कि वे परीक्षा पे चर्चा 2026 में सक्रिय रूप से भाग लें। उन्होंने कहा कि परीक्षा के समय छात्रों को प्रधानमंत्री मोदी की आत्मविश्वास, एकाग्रता और मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित मास्टरक्लास से परीक्षा संबंधी तनाव दूर करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने बताया कि 8 जनवरी 2026 तक छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों समेत कुल पंजीकरण 4 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुका है। यह व्यापक भागीदारी कार्यक्रम की बढ़ती लोकप्रियता और छात्रों के मानसिक कल्याण से जुड़े मुद्दों पर इसके सकारात्मक प्रभाव को दर्शाती है।

उल्लेखनीय है कि परीक्षा पे चर्चा 2026 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण एक दिसंबर 2025 से माईगॉव पोर्टल पर शुरू हुए थे। शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित यह पहल छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को प्रधानमंत्री से सीधे संवाद का अवसर प्रदान करती है।

परीक्षा सत्र के नजदीक आते ही देशभर के विद्यार्थियों से अपील की गई है कि वे इस कार्यक्रम में भाग लेकर परीक्षा को सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास के साथ अपनाने के लिए प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन से लाभ उठाएं।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार