गुवाहाटी के सिटी सेंटर में बम होने का ई-मेल आने पर मची अफरा-तफरी
Aug 19, 2024, 18:57 IST
गुवाहाटी (असम), 19 अगस्त (हि.स.)। गुवाहाटी के सिटी सेंटर में बम होने संबंधी ई-मेल आने के बाद अफरा-तफरी मच गयी। इसके बाद आनन-फानन में सिटी सेंटर को खाली कराकर पूरी तरह से बंद कर दिया गया। दावा किया जा रहा है कि गुवाहाटी के अन्य मॉल में बम से संबंधित मेल आई है। हालांकि, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। सिटी सेंटर में पुलिस और सेना का बम निरोधक दस्ता पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश / अरविन्द राय / चन्द्र प्रकाश सिंह