ओवरहेड तार टूटने से मध्य रेलवे की सेवा प्रभावित

 


मुंबई, 07 जुलाई (हि. स.)। मध्य रेलवे के कसारा से आसनगांव रूट पर ओवरहेड तार टूट जाने से आसनगांव से कसारा मार्ग पर रेलवे सेवा पूरी तरह से ठप हो गई है। इसका असर लोकल यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि ओवरहेड वायर की मरम्मत का काम युद्धस्तर पर जारी है, जल्द रेल सेवा बहाल हो जाएगी।

जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात आसन रोड स्टेशन के पास मध्य रेलवे का ओवरहेड वायर टूट गया। इसकी जानकारी मिलते ही मध्य रेलवे की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। इसी रूट पर एक जगह भारी बारिश की वजह से ओवरहेड के लिए लगा खंभा भी उखड़ गया है। जबकि एक जगह बारिश की वजह से एक पेड़ ट्रैक पर गिर गया है। इससे मरम्मत कार्य में देरी हो रही है। इससे रविवार को सुबह जल्दी काम पर निकलने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मध्य रेलवे ने रेलयात्रियों से सहयोग की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/संजीव