कांकेर मुठभेड़: मारे गये 29 में से 16 नक्सलियों की पहचान, ज्यादातर नक्सली दक्षिण बस्तर निवासी

 


कांकेर, 18 अप्रैल (हि.स.)। हापाटोला जंगल में मंगलवार को मुठभेड़ में मारे गये 29 में से 16 नक्सलियों की पहचान हो गई है। बाकी 13 नक्सलियों की शिनाख्त की जा रही है। मुठभेड़ में तीन जवान भी घायल हुए थे।

उल्लेखनीय है कि कांकेर में मंगलवार को मुठभेड़ के दौरान 15 महिला नक्सलियों सहित कुल 29 नक्सली मारे गए। ज्यादातर मारे गए नक्सलियों की पहचान दक्षिण बस्तर के निवासी के रूप में हुई है। मारे गए जिन नक्सलियों की पहचान हुई है उनमें शंकर राव-डीव्हीसी सदस्य/उत्तर बस्तर डिवीजन मास प्रभारी, ललिता डीव्हीसी-सदस्य/परतापुर एरिया कमेटी प्रभारी/जनताना सरकार, दिवाकर गावडे मोहला दलम कमांडर, सुखमति, जुगनी, बदरू, माधवी, सुखलाल पद्दा, हीरालाल, विनोद गावडे, राकेश, कमला सोढ़ी, रंजीत, हिड़मे मरकाम, नीतू वड्डा, मानकी कुड़ामी शामिल हैं।

एसपी कल्याण एलसेला ने बताया कि मुठभेड़ के बाद मंगलवार को दो नक्सलियों की पहचान की गई थी।अब तक मुठभेड़ में मारे गए 16 नक्सलियों की शिनाख्त कर ली गई है। बाकी शवों की शिनाख्त प्रकिया जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/संजीव