केरल में मिला कोरोना के नए सब वेरिएंट जेएन-1 का पहला मामला, स्वास्थ्य मंत्रालय ने की पुष्टि

 
 
 
नई दिल्ली, 16 दिसंबर (हि.स.)। केरल में कोरोना वायरस के नए सब वेरिएंट जेएन.1 के पहले मामले की पुष्टि हो गई है। शनिवार को आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने केरल में इस नए वेरिएंट के एक मामले की पुष्टि की है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार केरल के तिरुवनंतपुरम में 79 वर्षीय महिला के नमूने की 18 नवंबर को आरटी-पीसीआर जांच की गई थी, जो संक्रमित पाया गया। इस मामले की जांच रिपोर्ट 8 दिसंबर को आई थी, जिसमें जे एन-1 की पुष्टि हुई थी। महिला में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों (आईएलआई) के हल्के लक्षण थे ।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले कुछ हफ्तों से केरल में कोरोना के मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसका कारण परीक्षण के लिए भेजे जाने वाले आईएलआई मामलों के नमूनों की संख्या में वृद्धि है। इनमें से अधिकांश मामले चिकित्सकीय रूप से हल्के होते हैं और बिना किसी इलाज के अपने घर पर ही ठीक हो जाते हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना के मद्देनजर सभी राज्यों में सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में उनके सार्वजनिक स्वास्थ्य और अस्पताल की तैयारी के उपायों का आकलन करने के लिए एक मॉक ड्रिल चल रही है। 13 दिसंबर से शुरू हुई यह गतिविधि जिला कलेक्टरों की समग्र निगरानी में की जा रही है और 18 दिसंबर, 2023 तक पूरी होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय केरल राज्य स्वास्थ्य विभाग के साथ नियमित संपर्क में है और प्रवेश के विभिन्न बिंदुओं की निगरानी कर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल