समुद्री रास्ते से लाई गई 64.20 ग्राम हेरोइन कच्छ में बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
Apr 4, 2024, 16:57 IST
गांधीधाम, 04 अप्रैल (हि.स.)। गुजरात में समुद्री रास्ते से लाई गई 64.20 ग्राम हेरोइन गुरुवार को कच्छ स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) ने बरामद की है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल, एसओजी को भचाउ गांधीधाम हाईवे पर नशीले पदार्थ के साथ एक तस्कर के आने की सूचना मिली थी। इस पर एसओजी ने निगरानी रखकर पंजाब के एक व्यक्ति को पकड़कर उसके पास से 64.20 ग्राम हेरोइन बरामद की। उसके विरुद्ध गांधीधाम बी डिविजन थाने में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस) एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पंजाब से लाई गई यह हेरोइन कहां सप्लाई की जानी थी, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/सुनीत