एनडीए की ओर से स्पीकर के लिए ओम बिरला का नामांकन, विपक्ष की ओर से कांग्रेस के सुरेश होंगे उम्मीदवार
Jun 25, 2024, 12:56 IST
नई दिल्ली, 25 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने 18वीं लोकसभा के स्पीकर के रूप में ओम बिरला का नाम प्रस्तावित किया है। सत्ताधारी गठबंधन की ओर से आज बिरला ने अपना नामांकन दाखिल किया। इसी बीच विपक्ष ने भी स्पीकर के तौर पर कांग्रेस के के सुरेश का नामांकन कर दिया है।
लोकसभा की परंपरा रही है कि अध्यक्ष को सर्वसम्मति से चुना जाता है। इस बार सदन में विपक्ष मजबूती के साथ उभरा है और उसकी ओर से उपाध्यक्ष के पद की मांग की जा रही है। सरकार इसको लेकर तैयार नहीं है। ऐसे में विपक्ष की ओर से केरल से आने वाले के सुरेश ने भी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/रामानुज