राज्यसभा सदस्य के महिला नर्सों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी काे लेकर नर्सेज फेडरेशन ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

 


नई दिल्ली, 06 अगस्त (हि.स.)। राज्यसभा सदस्य राम चंदर जांगड़ा द्वारा उच्च सदन में महिला नर्सों के खिलाफ की गई टिप्पणी से ऑल इंडिया गवर्मेंट नर्सेज फेडरेशन में काफी रोष है। इसको लेकर फेडरेशन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिख कर राज्यसभा सदस्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

फेडरेशन की तरफ से लिखे पत्र में कहा गया है कि राज्यसभा के सदस्य राम चंदर जांगड़ा द्वारा महिला नर्सों के विरुद्ध की गई टिप्पणियों न केवल नर्सिंग से जुड़ी महिलाओं का अपमान किया है बल्कि देश भर की महिलाओं की भावनाओं को भी आहत किया है। फेडरेशन ने मांग की कि संसद सदस्य सार्वजनिक तौर पर नर्सिंग समुदाय से माफी मांगें।

फेडरेशन की अध्यक्ष अनिता पंवार ने कहा कि संसद एक सम्मानित संस्था है जहां चर्चा और बयान सभी के लिए एक उदाहरण स्थापित करते हैं। महिलाओं और नर्सों के खिलाफ अपमानजनक विचार व्यक्त करने के लिए इस सम्मानित मंच का उपयोग करना अत्यधिक

निन्दनीय है। यह संसद की गरिमा का अपमान है और समाज में उनके बहुमूल्य योगदान को कम करता है। उन्होंने कहा कि फेडरेशन ने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और राज्यसभा सभापति को पत्र लिखकर संबंधित संसद सदस्य को अपनी गलती स्वीकार करने और सार्वजनिक माफी जारी करने के निर्देश देने की मांग की है। इसके साथ संसद सदस्यों को इस तरह की बयानबाजी से बचने के लिए जागरुकता बढ़ाने की भी मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / रामानुज