केंद्र के साथ टकराव वाला रवैया राज्य के विकास में बाधक: सीएम रेवंत
आदिलाबाद, 04 मार्च (हि.स.)। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि अगर केंद्र सरकार के साथ टकराव का रवैया उचित नहीं और इससे राज्य का विकास बाधित होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को आदिलाबाद में विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया और आधारशिला लगाए। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल तमिलिसाई, राजकीय मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी, केंद्र मंत्री किशन रेड्डी और सांसद सियाम बापू राव उपस्थित रहे।
इस अवसर पर रेवंत ने कहा कि वह राज्य के विकास के लिए केंद्र के साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार एनटीपीसी को सहयोग करेगी। उन्होंने मोदी से अनुरोध किया कि वे एक बड़े भाई की तरह राज्य के लिए योगदान देने में सहयोग करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि तेलंगाना के विकास में मदद के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हैं। तेलंगाना की जनता की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को आभार प्रकट करते हैं। राज्य सरकार बाकी परियोजना का हरसंभव तरीके से समर्थन करेंगे।
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि पिछली सरकार के निर्णयों के कारण राज्य बिजली उत्पादन में पिछड़ गया और अब केंद्र के साथ तालमेल में राज्य विकास गतिविधि को आगे बढ़ाएगा।
मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी ने गुजारिश की कि गुजरात की तरह तेलंगाना को विकसित करने के लिए प्रधानमंत्री के मदद की जरूरत है। प्रधानमंत्री हमारे अभिभावक जैसे हैं। उन्होंने कहा कि विभाजन कानून में हमें 4000 मेगावाट की जगह 1600 मेगावाट बिजली ही मिली, जिसको हमें और बढ़ाना है।
हिन्दुस्थान समाचार/नागराज/आकाश