राष्ट्रपति भवन में शनिवार को नहीं होगा चेंज ऑफ गार्ड समारोह
May 3, 2024, 20:06 IST
नई दिल्ली, 03 मई (हि.स.)। राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शनिवार को राष्ट्रपति के रस्मी गार्डों की अदला-बदली का चेंज ऑफ गार्ड समारोह नहीं होगा।
राष्ट्रपति भवन की ओर से शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि आर्मी गार्ड की कुछ आधिकारिक प्रतिबद्धताओं के कारण 4 मई को राष्ट्रपति भवन में चेंज ऑफ गार्ड समारोह नहीं होगा।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति भवन में प्रत्येक शनिवार को रस्मी गार्डों की अदला-बदली (चेंज ऑफ गार्ड) समारोह आयोजित होता है। यह समारोह एक सैन्य परंपरा है, जिसमें राष्ट्रपति भवन के गार्ड समय-समय पर बदले जाते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल