नीतीश कुमार राजनीतिक गिरगिट : जयराम रमेश
सिलीगुड़ी, 28 जनवरी (हि.स.)। नीतीश कुमार राजनीतिक गिरगिट हैं। उनके दलबदल से इंडी अलायंस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सिलीगुड़ी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल कांग्रेस के केंद्रीय नेता जयराम रमेश ने यह बात कही। दरअसल, रविवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा जलपाईगुड़ी से देर शाम सिलीगुड़ी पहुंची। सिलीगुड़ी पहुंचने के बाद जयराम रमेश ने कहा कि नीतीश कुमार के दलबदलने से इंडी अलायंस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वह राजनीतिक गिरगिट हैं।
उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा कल बिहार पहुंचेगी, इसलिए उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये योजना बनाई है। रमेश ने तृणमूल से इंडी अलायंस के एक मजबूत भागीदार के रूप में यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अगर वह आते हैं तो कांग्रेस उनका स्वागत करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और तृणमूल दोनों इंडी अलायंस के महत्वपूर्ण साझेदार है, इसलिए दोनों को मिलकर काम करना होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन / गंगा/प्रभात