भाजपा मुख्यालय पहुंचे नितिन नबीन, आज संभालेंगे कमान, समारोह में मौजूद रहेंगे प्रधानमंत्री
नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा )को आज नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने जा रहा है। नितिन नबीन के नाम की औपचारिक घोषणा से दोपहर 1:30 बजे तक कर दी जाएगी। भाजपा मुख्यालय में सुबह से ही राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ नेताओं का आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। अध्यक्ष जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, मोहन यादव के साथ कई नेता पार्टी मुख्यालय पहुंच चुके है। नितिन नबीन मुख्यालय में मौजूद हैं। समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।
सोमवार को नितिन नबीन का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर चयन निर्विरोध हुआ है। उनके खिलाफ किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया। नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत 37 वरिष्ठ नेताओं ने उनके समर्थन में प्रस्ताव प्रस्तुत किया था।
नितिन नबीन बिहार के वरिष्ठ भाजपा नेता हैं और वे बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से कई बार विधायक रह चुके हैं। संगठन और सरकार—दोनों स्तरों पर उनके अनुभव को देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है। माना जा रहा है कि उनके नेतृत्व में भाजपा संगठन को और अधिक मजबूत करने के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव और भविष्य की राष्ट्रीय राजनीति के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी