गडकरी ने कर्नाटक की 295 सड़क विकास परियोजनाओं के लिए 1385.60 करोड़ रुपये मंजूर किये
Mar 14, 2024, 15:43 IST
नई दिल्ली, 14 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कर्नाटक के विभिन्न जिलों में सीआरआईएफ योजना के अंतर्गत 295 सड़क विकास परियोजनाओं को बढ़ाने और सुदृढ़ीकरण के लिए 1385.60 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दी गई है। इन सड़क परियोजनाओं की कुल लंबाई 2055.62 किलोमीटर है।
गडकरी ने एक पोस्ट में कहा कि इस प्रयास का उद्देश्य न केवल बुनियादी ढांचे को उन्नत करना है बल्कि सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कनेक्टिविटी में सुधार करना भी है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/दधिबल