नितिन गडकरी को असम डाउन टाउन विश्वविद्यालय ने दी मानद डीलिट की उपाधि

 




- गडकरी ने पत्नी के साथ कामाख्या मंदिर में की पूजा-अर्चना

गुवाहाटी (असम), 30 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को सोमवार को गुवाहाटी के असम डाउन टाउन विश्वविद्यालय ने डॉक्टर ऑफ लिटरेचर (डी.लिट) की मानद उपाधि से सम्मानित किया।

सोमवार को केंद्रीय मंत्री गडकरी असम डाउन टाउन विश्वविद्यालय के 7वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. नरेंद्र नाथ दत्ता और कुलपति डॉ. नारायण चंद्र तालुकदार ने गडकरी को डॉक्टर ऑफ लिटरेचर (डी.लिट) की मानद उपाधि से सम्मानित किया। गडकरी को यह मानद उपाधि पूर्वोत्तर क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास में उनके पर्याप्त योगदान के लिए दी गई है।

गुवाहाटी के एक दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचने के बाद केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने अपनी पत्नी के साथ सुबह कामाख्या मंदिर पहुंच कर वहां पूजा-अर्चना की तथा मां कामाख्या का आशीर्वाद लिया।

हिन्दुस्थान समाचार /श्रीप्रकाश/सुनील