केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर सीट से नामांकन दाखिल किया
- भाजपा उम्मीदवार सांसद सुनील मेंढे ने भंडारा-गोंदिया निर्वाचन क्षेत्र के लिए पर्चा भरा
मुंबई, 27 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को नागपुर संसदीय सीट से भाजपा, शिवसेना, राकांपा, रिपब्लिकन पार्टी के महागठबंधन उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। इसी तरह आज ही भंडारा-गोंदिया निर्वाचन क्षेत्र के लिए भाजपा उम्मीदवार और सांसद सुनील मेंढे ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नागपुर में नामांकन पत्र दाखिल करने के समय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले, राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता प्रफुल्ल पटेल, पीपुल्स रिपब्लिकन पार्टी के नेता पूर्व सांसद जोगेन्द्र कवाडे, सुलेखा कुम्भारे सहित महागठबंधन के घटक दलों के नेता एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
इसी तरह बुधवार को भंडारा-गोंदिया निर्वाचन क्षेत्र के लिए भाजपा उम्मीदवार और सांसद सुनील मेंढे ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रफुल्ल पटेल सहित अन्य नेता मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत