अलगाव की मंशा से झूठे दावे कर रही कर्नाटक सरकार: वित्त मंत्री

 


नई दिल्ली, 7 फरवरी (हि.स.)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कर्नाटक की कांग्रेस पर अलगाववाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार करदाताओं के धन का प्रयोग कर अखबारों में झूठे दावों से भरे विज्ञापन दे रही है।

वित्त मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कर्नाटक सरकार की ओर से किए जा रहे दावों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि दो दावे ऐसे हैं, जिन्हें बहुत ही बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। कर्नाटक सरकार दावा कर रही है कि बाढ़ और आपदा राहत के लिए राज्य सरकार को कुछ नहीं दिया गया। इसके उलट केन्द्र सरकार ढांचागत परियोजनाओं और आपदा राहत के लिए 12 हजार 476 करोड़ रुपये दे चुकी है।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि विशेष अनुदान देने के वादे की बात कही जा रही है। ऐसे किसी तरह के अनुदान को वित्त आयोग ने अपनी अंतिम सिफारिशों में रखा ही नहीं है। इस तरह झूठा दावा किया जा रहा है।

मंत्री ने आरोप लगाया कि ये सभी मुद्दे केवल अलगाव की सोच के साथ उठाए जा रहे हैं। उप मुख्यमंत्री ने अपने बयान में भी यही कहा था। कांग्रेस आज अलगाववादी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/दधिबल