एनआईए की टीम ने पुंछ जिले में आतंकवादी हमले के स्थल का किया दौरा
पुंछ, 22 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादी हमले के स्थल का दौरा किया। गुरुवार को पुंछ में आतंकवादियों ने डेरा के वन क्षेत्र में सेना के वाहनों पर घातक हमला किया, जिसमें सेना के पांच जवान बलिदान हो गए थे और दो गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
जानकारी के अनुसार एक उप महानिरीक्षक के साथ-साथ एक पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में केंद्रीय एजेंसी की एक विशेष टीम साइट के दौरे के निष्कर्षों की निगरानी करेगी। एनआईए ने हमले की गंभीरता का संज्ञान लेते हुए उस हमले वाले स्थान का दौरा करने के लिए अपनी टीम भेजने का फैसला किया है।
गुरुवार दोपहर को पुंछ जिले के डेरा की गली के वन क्षेत्र में सेना के दो वाहनों पर भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में पांच सैन्यकर्मी बलिदान हो गए, जबकि दो अन्य घायल हो गए। सुरक्षाकर्मी डेरा की गली के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रहे हैं।
हाल ही में एनआईए ने इस साल सितंबर में अनंतनाग जिले के कोकेरनाग मुठभेड़ मामले को अपने हाथ में ले लिया है, जिसमें भारतीय सेना के एक कर्नल, एक मेजर और एक सैनिक, जे-के पुलिस के एक डीएसपी बलिदान और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी उजैर खान मारा गया था। यह ऑपरेशन छह दिन बाद 19 सितंबर को पूरा हुआ था।
हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत