जम्मू-कश्मीर के बारामुला में एनआईए के छापे

 


बारामुला, 05 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले सहित पूरे भारत में कई स्थानों छापेमारी कर रही है। यह छापेमारी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन की गतिविधियों से जुड़े मामले में की जा रही है। है।

एनआईए अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के अलावा महाराष्ट्र, यूपी, असम और दिल्ली सहित 5 राज्यों में 22 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि मामला जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन की गतिविधियों से जुड़ा है। अधिकारियों ने कहा कि एनआईए की टीमें आज सुबह से ही बारामुला जिले में तलाशी ले रही हैं।

-------------------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह