बंगाल के भूपतिनगर में ब्लास्ट केस में एनआईए ने दायर की पहली चार्जशीट
कोलकाता, 04 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को 2022 में भूपतिनगर (पश्चिम बंगाल) में हुए ब्लास्ट केस में पहली पहली चार्जशीट दायर की। इसमें तीन मृतकों, राजकुमार मन्ना, बिश्वजीत गायेन और बुद्धदेव मन्ना के नाम शामिल हैं। साथ ही पंचानन घोराई, मनोब्रत जाना और बलाई चरण माइति जैसे तीन अन्य आरोपितों के खिलाफ भी आरोप प्रस्तुत किए गए हैं। सभी राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेता रहे हैं।
एनआईए ने इन आरोपितों को भारतीय दण्ड संहिता के विभिन्न धाराओं और ईएस एक्ट के तहत आरोपी ठहराया है। चार्जशीट में इस बात का जिक्र है कि इन आरोपितों ने क्रिमिनल साजिश के तहत भारी मात्रा में विस्फोटक बनाने के लिए विस्फोटक सामग्री आपूर्ति की थी, जिससे क्षेत्र में आतंक और हिंसा फैलाने की साजिश रची गई थी।
उल्लेखनीय है कि 22 दिसंबर 2022 को बम बांधते समय हुए ब्लास्ट में तीन लोगों की मौत हो गई थी। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/संजीव