एनआईए ने 2023 मणिपुर वाहन विस्फोट मामले में दो के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया
नई दिल्ली, 13 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मणिपुर वाहन विस्फोट मामले में शामिल मुख्य दो आरोपिताें मोहम्मद नूर हसन उर्फ तोंबा उर्फ नुर हसन और सेमिनलुन गैंगटेे उर्फ मिनलुन के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है।
स्थानीय विशेष अदालत में आज दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं, यूएपीए, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक अधिनियम, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में आरोप पत्र दाखिल किया गया।
एनआईए का आरोप है कि क्वाक्ता (मणिपुर) में एक वाहन में आईईडी ब्लास्ट हुआ था, उसकी योजना इन दोनों ने बनाई थी। इस हमले में तीन लोग घायल हो गए थे। इसमें निजी संपत्ति को भी काफी नुकसान पहुंचा था। इस मामले की जांच के दौरान एनआईए ने पिछले साल 16 अक्टूबर को नूर हसन और 2 नवंबर को सेमिनलुन गैंगटेे को गिरफ्तार किया था।
एनआईए के मुताबिक नूर हसन स्कार्पियों में बम लेकर गया था और क्वाक्ता पुलिया के पास खड़ा कर दिया था। इस मामले में मुख्य कर्ता धर्ता सेमिनलुन गैंगटेे था। इनका उद्देश्य पुलिया का उड़ाना था ताकि सुरक्षा कर्मियों और रसद पानी को आने जाने से रोका जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/अनूप