एनआईए ने महाराष्ट्र आईएसआईएस आतंकी मॉड्यूल मामले में 6 मुख्य आरोपितों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया

 


नई दिल्ली, 28 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने महाराष्ट्र इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) आतंकी मॉड्यूल मामले में 6 मुख्य आरोपितों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है।

इनकी पहचान मुंबई के ताबिश नासिर सिद्दीकी, जुल्फिकार अली बड़ौदावाला उर्फ लालाभाई, शरजील शेख और बोरीवली-पडघा के आकिफ अतीक नाचन के साथ-साथ पुणे के जुबैर नूर मोहम्मद शेख उर्फ अबू नुसैबा और डॉ अदनानाली सरकार के रूप में की गई है।

जुल्फिकार अली बड़ौदावाला और आकिफ अतीक नाचन के खिलाफ पहले भी विस्फोटों को अंजाम देने के लिए आईईडी के कथित निर्माण के लिए पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में आरोप पत्र दायर किया गया था। दो आरोपितों ताबिश और जुल्फिकार ने आईएसआईएस के स्वयंभू खलीफा (नेता) के प्रति निष्ठा (बायथ) की शपथ ली थी।

एनआईए द्वारा विशेष अदालत के समक्ष दाखिल किए गए आरोप में कहा गया है कि आरोपित कथित तौर पर आईएसआईएस की हिंसक और चरमपंथी विचारधारा को सक्रिय रूप से प्रचारित करने में लगे हुए थे। व्यक्तियों की भर्ती के माध्यम से आतंकवादी हिंसा की तैयारी के कार्यों को अंजाम दे रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल