एनआईए ने विस्फोटक सामग्री मामले में आठ लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की

 


नई दिल्ली, 1 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने तेलंगना में द्राेण और विस्फोटक सामग्री आपूर्ति करने के मामले में प्रतिबंधित कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इंडिया (माओवादी ) संगठन के आठ लोगों के खिलाफ शुक्रवार काे चार्जशीट दायर कर दी है।

चार्जशीट में गिरफ्तार आरोपित पूनेम नागेश्वर राय, देवानुरी माल्लिकानुर्जन राव, वेलुपुगला उमाशंकर का नाम शामिल है जिसने द्राेण और विस्फोटक सामग्री वे जानू काेट्टी, अरेपल्ली श्रीकांथ, तालापलली आरोग्यम और बोंथा महेंद्र को आपूर्ति किया था। आठवां व्यक्ति सोनाबोनिया कुमार स्वामी का शामिल है जाे विस्फोटक सामग्री की आपूर्ति करता था। इसके पास इसका लाइसेंस था।

जून महीने में कोठागुडेम के चेरला मंडल में तीन आरोपितों के पास से विस्फोटक सामग्री, ड्रोन और एक लेथ मशीन जब्त होने के बाद एनआईए इनके खिलाफ मामला दर्ज किया था। स्थानीय पुलिस ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया था।

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह/प्रभात