एनआईए ने माओवादी मगध जोन पुनरुद्धार मामले में 5वें आरोपित के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया
नई दिल्ली, 16 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सीपीआई (माओवादी) मगध जोन पुनरुद्धार मामले में साेमवार काे पांचवें आरोपित के खिलाफ पटना की विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया है। यह पांचवा आराेपित अनिल यादव उर्फ छोटा संदीप उर्फ मंटू बिहार के औरंगाबाद जिले का रहने वाला है। यह जानकारी एनआईए ने मंगलवार काे दी।
एनआईए के मुताबिक आराेपित पर आईपीसी और यूए (पी) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। इससे पहले इस मामले में चार अन्य आरोपिताें राेहित राय, प्रमाेद यादव, प्रमाेद मिश्रा व अनिल यादव उर्फ अंकुश के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया था। 26 सितंबर 2023 को यह मामला दर्ज किया गया था।
एनआईए के मुताबिक, पांचवा आराेपित अनिल यादव माआेवादी संगठन काे मजबूत करने के उद्देश्य के साथ युवाआें काे शामिल करने से लेकर धन एकत्र करने और माओवादी विचारधारा काे फैलाने का काम कर रहा था। जांच में छोटा संदीप के पिछले आपराधिक रिकॉर्ड का भी पता चला है, जिसमें औरंगाबाद और गया जिलों के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में उसके खिलाफ चार मामले दर्ज हैं।
एनआईए की जांच के अनुसार, आरोपिताें ने 8 जून 2023 को औरंगाबाद के माही गांव में एक बैठक आयोजित की थी, जिसमें व्यापारिक प्रतिष्ठानों, ठेकेदारों, टोल प्लाजा और ऐसी अन्य संस्थाओं से लेवी वसूलने की साजिश रची गई थी।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह / रामानुज