एनएचआरसी ने 2 वर्षीय बच्चे की मौत के मामले का लिया स्वत: संज्ञान

 


नई दिल्ली, 09 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने गुरुग्राम के सेक्टर-37 में 12 फीट गहरे खुले मैनहोल में गिरने से 2 वर्षीय बच्चे की मौत के मामले का स्वत: संज्ञान लिया है। मामला 3 अप्रैल का है और बच्चा कथित तौर पर खुले मेनहोल के पास खेल रहा था।

आयोग ने मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए गुरुग्राम (हरियाणा) के नगर निगम आयुक्त और पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट में दर्ज एफआईआर की स्थिति और क्या कोई गिरफ्तारी हुई है, शामिल होनी चाहिए। आयोग ने यह भी पूछा है कि क्या मृत लड़के के परिजनों को कोई मुआवजा दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लड़के को डेढ़ घंटे बाद बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/आकाश