एनएचआरसी ने बेलगावी में महिला के साथ बदसलूकी के मामले में कर्नाटक सरकार को जारी किया नोटिस
नई दिल्ली, 15 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बेलगावी में एक महिला को निर्वस्त्र कर उसके साथ की गई मारपीट के मामले का संज्ञान लिया है। आयोग ने कर्नाटक सरकार के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को नोटिस भेजकर चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इसमें एफआईआर की स्थिति, जांच में प्रगति, गिरफ्तारी, पीड़ित को मुआवजा और राज्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उठाए गए कदम शामिल होने चाहिए।
उल्लेखनीय है कि 12 दिसंबर कर्नाटक के बेलगावी के होसा वंतमुरी गांव में एक 42 वर्षीय महिला को निर्वस्त्र कर नग्न घुमाया गया और बिजली के खंभे से बांध उसके साथ मारपीट की गई। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि महिला का बेटा उसी गांव की एक लड़की के साथ भाग गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए, आयोग ने अपने डीआइजी, जांच को जल्द से जल्द मौके पर तथ्यान्वेषी जांच करने और दो सप्ताह के भीतर एक रिपोर्ट सौंपने के लिए एक टीम गठित करने को भी कहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप
/प्रभात