पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने नए साल में मणिपुर से आईं हिंसा की ख़बरों को बताया चिंताजनक
जयपुर, 03 जनवरी (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने नए साल में मणिपुर से आईं हिंसा की खबरें पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार से अपील की है कि अविलंब सभी राजनीतिक दलों एवं स्टेकहोल्डर्स से बात कर मणिपुर में शांति बहाली के प्रयास किये जाएं, जिससे स्थितियां सामान्य हों और हमारे मणिपुरी भाई-बहनों की जानें बच सकें।
गहलोत ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि नए साल में मणिपुर से आईं हिंसा की खबरें चिंताजनक हैं। करीब एक वर्ष होने के बावजूद केन्द्र और राज्य सरकार वहां हिंसा को काबू करने में असफल रही हैं। पूर्व में भी नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में तनाव की स्थिति बनती रही है, परन्तु सरकार ने हमेशा समाधान निकालकर इसे सामान्य किया। वर्तमान में जारी हिंसा केन्द्र और राज्य दोनों सरकारों की असफलता है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने मणिपुर का दौरा कर आए राहुल गांधी एवं विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल से ना वहां के हालात जानने का प्रयास किया और ना ही उनके सुझाव लिए। अगर इनसे बातचीत की गई होती तो परिस्थितियां सामान्य करने के लिए बेहतर रास्ते निकल सकते थे।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/सुनीत