केरल के तीन नवनिर्वाचित सदस्यों ने राज्य सभा सदस्य के रूप में ली शपथ
Jul 2, 2024, 14:37 IST
नई दिल्ली, 02 जुलाई (हि.स.)। केरल के तीन नवनिर्वाचित सदस्यों ने मंगलवार को राज्य सभा सदस्य के रूप में शपथ ली। राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने इन नए सांसदों को शपथ दिलाई।
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के सांसद हारिस बीरन, केरल कांग्रेस (एम) के जोस के. मणि और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के नेता पीपी सुनीर ने उच्च सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली।
उल्लेखनीय है कि संसद के उच्च सदन के लिए केरल से तीनों नेता निर्विरोध चुने गए थे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/रामानुज