अयोध्या के पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, पहली अमृत भारत ट्रेन भी रवाना

 




अयोध्या, 30 दिसंबर (हि.स.)। अयोध्या के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने अयोध्या को पहली अमृत भारत ट्रेन की सौगात देकर रामलला के भक्तों की राह को भी आसान बना दिया। उन्होंने यहां से देश में विभिन्न हिस्सों में परिचालित होने वाली दो अमृत भारत ट्रेन और 6 वंदेभारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।

रामनगरी की गरिमा के अनुरूप रेलवे ने अयोध्या जंक्शन को विस्तार दिया है। राम मंदिर निर्माण के दृष्टिगत रामनगरी में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए अयोध्या जंक्शन के पुराने भवन को नया स्वरूप प्रदान किया गया है। रेलवे स्टेशन भवन को मंदिर के रूप में विकसित किया गया है। आधुनिक सुविधाएं भी सुनिश्चित की गईं हैं। लिफ्ट एवं स्वचालित सीढ़ियां लगी हैं। अयोध्या रेलवे स्टेशन को त्रेतायुग की आभा को प्रदर्शित करने वाले स्थल के रूप में तैयार किया गया है। यह स्टेशन एक भव्य मंदिर का अहसास करवा रहा है। यहां से राम मंदिर की दूरी लगभग एक किलोमीटर है। क्षमता लगभग 50 हजार यात्रियों की है।

प्रधानमंत्री ने जिन दो 02 अमृत भारत ट्रेनों को रवाना किया उनमें एक दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस और दूसरी मालदा टाउन-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। शुरू की गईं छह नई वंदेभारत ट्रेनों में श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, कोयंबटूर-बेंगलुरु कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस, मेंगलुरु-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस और जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस और अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/आमोदकांत/दिलीप/पवन