चंडीगढ़ः प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में एनडीए के मुख्यमंत्रियों की अहम बैठक शुरू
नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार दोपहर चंडीगढ़ में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक दलों की बैठक शुरू हो गई है। इसमें एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री हिस्सा ले रहे हैं।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह के बाद चंडीगढ़ के ललित होटल में एनडीए घटक दलों की बैठक दोपहर 3 बजे से शुरू हुई जो शाम 5 बजे तक चलेगी। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, ओडिशा के सीएम मोहन माझी, बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह, राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई और डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडनवीस, गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत और ओडिशा की डिप्टी सीएम प्रावती परिदा शामिल हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी