मध्य प्रदेश में दो महिलाओं को जिंदा दफनाने की घटना पर एनसीडब्ल्यू ने लिया संज्ञान

 


नई दिल्ली, 22 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में जमीनी विवाद को लेकर शनिवार को दो महिलाओं को जिंदा रेत में दफनाने का मामला सामने आया है। इस गंभीर मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को नोटिस भेजा है। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने मामले की विस्तृत रिपोर्ट तीन दिनों के अंदर भेजने को कहा है।

सोमवार को महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्वीट करके कहा कि आयोग ने इस मामले में संज्ञान लिया है। रीवा जिले के हिनौटा में भूमि विवाद के कारण हुई इस घटना में दो महिलाओं को लगभग जिंदा दफन कर दिया गया था और बाद में स्थानीय लोगों ने उन्हें बचा लिया था। एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष ने मामले में विस्तृत रिपोर्ट भेजने के लिए राज्य के डीजीपी को एक पत्र भेजा है और पुलिस महानिदेशक से 3 दिनों में एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी है।

उल्लेखनीय है कि रीवा जिले में जबरन सड़क बनाने को लेकर दो पक्ष आमने -सामने आ गए थे। सड़क में मुरम की रोड डालने पर दोनों महिलाओं ने विरोध किया। तो दबंगों ने दोनों को जिंदा दफन करने की कोशिश की। दोनों महिलाओं को स्थानीय लोगों ने बचाया और उपचार के लिए सामुदायिक केन्द्र में भर्ती कराया। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / रामानुज