बदलापुर मामले का एनसीपीसीआर ने लिया संज्ञान, जांच टीम भेजेगा आयोग

 


नई दिल्ली, 20 अगस्त (हि.स.)। कोलकाता मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के रेप और वीभत्स हत्याकांड पर पूरे देश में गुस्सा है। इस बीच मंगलवार को महाराष्ट्र के बदलापुर में चार साल की दो स्कूली बच्चियों के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। इसके विरोध में महाराष्ट्र के ठाणे में लोग सड़कों औऱ रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए एक जांच टीम भेजने का फैसला किया है।

एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने मीडिया से बातचीत में कहा कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर में स्कूल में चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का बेहद दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। इस प्रकरण में स्थानीय पुलिस द्वारा पीड़ित के अभिभावकों को एफआईआऱ दर्ज करने के लिए 12 घंटों तक इंतजार करने का मामला भी सामने आया है। एनसीपीसीआर ने घटना का संज्ञान लेते हुए जांच के लिए टीम भेजने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से जांच की मॉनिटरिंग करेंगे और लापरवाही करने वाले सभी दोषी पुलिस अधिकारियों को सजा मिलना सुनिश्चित किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / दधिबल यादव