आशा किरण आश्रय गृह में हुई मौतों का एनसीपीसीआर ने लिया संज्ञान

 


नई दिल्ली, 2 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली में आशा किरण आश्रय गृह में जुलाई महीने में हुई 14 मौतों में एक बच्चा भी है। इस बच्चे की मौत होने के मामले का राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने संज्ञान लेते हुए दिल्ली सरकार को नोटिस भेजा है।

एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने बताया कि यह बेहद गंभीर मामला है। दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग और समाज कल्याण विभाग के संबंधित अधिकारियों से बात की गई है। इस घटना में एक नाबालिग की मौत की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में आयोग ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर मौत का कारण, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, मेडिकल रिपोर्ट और अन्य विवरण उपलब्ध कराने को कहा है।

प्रियांक कानूनगो ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि एनसीपीसीआर ने एक पोर्टल, एक निगरानी ऐप बनाया है और हमने इसकी पहुंच दिल्ली सरकार को दे दी है। दिल्ली सरकार से अनुरोध किया गया है कि वे दिल्ली में बाल गृहों के निरीक्षण की रिपोर्ट उस पर अपलोड करें। दुर्भाग्य से दिल्ली सरकार बाल गृहों के निरीक्षण को लेकर उदासीन है। अगर वे ऐसा नहीं करेंगे तो अनियमितताएं होंगी और ऐसी घटनाएं होती रहेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / दधिबल यादव