एनसीपी-एसपी ले सकी योगदान, चुनाव आयोग ने दी अनुमति

 


नई दिल्ली, 8 जुलाई (हि.स.)। चुनाव आयोग ने राष्ट्रवादी

कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार की महाराष्ट्र में आगामी राज्य विधानसभा चुनावों के

मद्देनजर जनता से स्वैच्छिक योगदान स्वीकार करने की अनुमति प्रदान कर दी है।

पार्टी ने चुनाव आयोग

से अनुरोध किया था कि जनता से स्वैच्छिक योगदान स्वीकार करने के उद्देश्य से

पार्टी की स्थिति दर्ज करने वाला एक सूचना या प्रमाणपत्र जारी करे।

चुनाव आयोग ने 8

जुलाई को अपनी सूचना में पार्टी को जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951

की धारा 29 बी और धारा 29 सी के अनुपालन के तहत सरकारी कंपनी के अलावा किसी भी

व्यक्ति या कंपनी से स्वेच्छा से दी गई किसी भी राशि को स्वीकार करने के लिए

अधिकृत किया है।

एनसीपी-एसपी पार्टी

के 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने उनकी कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले के नेतृत्व

में आज निर्वाचन सदन में आयोग से मुलाकात की।

पार्टी ने महा विकास

अगाड़ी गठबंधन के तहत हाल के लोकसभा चुनावों में 8 सीटें जीतीं हैं। अजीत पवार गुट

एनडीए में शामिल है जिसके पास एनसीपी पार्टी का चुनाव चिन्ह है।

समाप्त

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा