एनसीडीसी की 6 राज्य शाखाओं और 2 बीएसएल-3 प्रयोगशालाओं की रखी गई आधारशिला
नई दिल्ली, 02 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने मंगलवार को राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) क्षेत्रीय शाखा, 6 राज्य शाखाओं और 2 बीएसएल-3 प्रयोगशालाओं की आधारशिला रखी। इस मौके पर डॉ. मांडविया ने कहा कि आज जिन स्वास्थ्य अवसंरचना सुविधाओं की आधारशिला रखी गई है, वे हमारे क्षेत्रीय, जिला और ब्लॉक स्तर के स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे को काफी बढ़ावा देंगी। भारत सरकार राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र को मजबूत करके संक्रामक रोगों की निगरानी और प्रकोप प्रतिक्रिया को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मांडविया ने भविष्य की महामारियों से निपटने में देश की क्षमता बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्यों के बीच सामूहिक और सहयोगात्मक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने सभी हितधारकों को अपना कर्तव्य निभाने में किसी भी तरह की लापरवाही के प्रति आगाह किया।
इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कई तकनीकी दस्तावेज़ भी जारी किए जिसमें आईएचआईपी पर सामुदायिक रिपोर्टिंग टूल, 20 एनएसी-नेट साइटों पर एंटीबायोटिक उपयोग के पहले बहुकेंद्रित बिंदु प्रसार सर्वेक्षण की रिपोर्ट, राष्ट्रीय रणनीतिक योजना: मलेरिया उन्मूलन-2023-27 शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / विजयलक्ष्मी/प्रभात