नौसेना प्रमुख ने किया गणतंत्र दिवस शिविर का दौरा, एनसीसी कैडेट्स से की मुलाकात
- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान लगभग 72 हजार एनसीसी कैडेट्स के योगदान का जिक्र किया
नई दिल्ली, 19 जनवरी (हि.स.)। नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने दिल्ली कैंट में चल रहे नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के गणतंत्र दिवस शिविर का सोमवार को दौरा किया। उनके पहुंचने पर तीनों सेनाओं से आए एनसीसी कैडेट्स ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। अपने भाषण के दौरान एडमिरल त्रिपाठी ने एनसीसी कैडेट के तौर पर अपने दिनों को याद किया और कैडेट्स को रिपब्लिक डे कैंप के लिए चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने कैडेट्स के शानदार परेड टर्नआउट, प्रिसिजन ड्रिल, बैंड परफॉर्मेंस और कल्चरल प्रेजेंटेशन की तारीफ की, जिससे इस डिस्प्ले को नेवी की भाषा में 'ब्रावो ज़ुलु' कहा जा रहा है।
युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी के मूल्यों को बढ़ावा देने में एनसीसी की अहम भूमिका पर जोर देते हुए नौसेना प्रमुख ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान लगभग 72 हजार एनसीसी कैडेट्स के योगदान का जिक्र किया। नौसेना प्रमुख ने एनसीसी के अपनाए गए नए और इनोवेटिव ट्रेनिंग तरीकों की तारीफ की, जिसमें ड्रोन ऑपरेशन और साइबर जागरुकता से जुड़ी पहल शामिल हैं। उन्होंने 2047 तक विकसित भारत को आकार देने के लिए युवाओं पर भरोसा जताया। अपने करियर के अनुभव से उन्होंने कैडेट्स के साथ जिंदगी के पांच सबक साझा किए, ताकि उन्हें जिन्दगी में अपनी पूरी क्षमता का एहसास करने में मदद मिल सके।
नौसेना प्रमुख ने एनसीसी कैडेट्स को ध्यान भटकाने वाली चीजों से दूर रहने, स्व अनुशासन का अभ्यास करने, तेजी से बदलती दुनिया में लगातार सीखने, चुनौतियों का सामना करने के लिए शारीरिक और नैतिक हिम्मत रखने, लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल और कैप्टन महेंद्र नाथ मुल्ला जैसे हीरो से प्रेरणा लेने और कभी हार मत मानने की सलाह दी। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स को ट्रेनिंग देने के लिए नौसेना की ओर से प्रतिबद्धता जताई। अंत में एडमिरल त्रिपाठी ने कैडेट्स से एकता, अनुशासन, एनसीसी के सिद्धांतों को बनाए रखने और देश के लिए समर्पित जीवन जीने की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनीत निगम