जीपीएसडीपी पर राष्ट्रीय कार्यशाला का भोपाल में होगा आयोजन
नई दिल्ली, 21 फ़रवरी (हि.स.)। पंचायती राज मंत्रालय स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर भोपाल के सहयोग से भोपाल में एक क्रॉस लर्निंग-कम-इंटरएक्टिव राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन कर रहा है।
मध्य प्रदेश में ग्राम पंचायत स्थानिक विकास योजना (जीपीएसडीपी) पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का पंचायती राज मंत्रालय के सचिव विवेक भारद्वाज उद्घाटन करेंगे। यह कार्यशाला 22 और 23 फरवरी को आयोजित हो रही है।
इस राष्ट्रीय कार्यशाला में मध्य प्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव, डॉ. चंद्र शेखर कुमार अतिरिक्त सचिव, पंचायती राज मंत्रालय, आलोक प्रेम नागर संयुक्त सचिव, पंचायती राज मंत्रालय और प्रोफेसर कैलासा राव एम स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर निदेशक भी भाग लेंगे। दो दिवसीय सत्र में 14 राज्यों की 34 ग्राम पंचायतों पर 17 पार्टनर प्लानिंग और आर्किटेक्चर कॉलेजों की प्रस्तुतियां शामिल हाेंगी।
ग्रामीण नियोजन के लिए स्थानिक दृष्टिकोण की गंभीरता पर विशेष जोर देते हुए और सर्वांगीण विकास के लिए पंचायती राज मंत्रालय ने सभी राज्यों, संस्थानों और प्रमुख हितधारकों को कार्यशाला में शामिल करने के उद्देश्य से एक पहल की है। इस कार्यशाला में ग्राम पंचायतों के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण रोडमैप, मास्टर प्लान और रणनीति के संबंध में गहन चर्चा हाेगी, ताकि स्थायी प्रगति को बढ़ावा मिले।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/अनूप