नासिक में एटीएस ने टेरर फंडिंग मामले में उच्च शिक्षित आरोपित को किया गिरफ्तार
मुंबई, 24 जनवरी (हि.स.)। नासिक जिले की तिड़के कालोनी में एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) हुजीफ शेख नामक संदिग्ध उच्च शिक्षित को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शेख आईएसआईएस और इंडियन मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों को फंडिंग कर रहा था। एटीएस ने हुजीफ शेख को बुधवार को कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने आरोपित को 31 जनवरी तक एटीएस की कस्टडी में भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, एटीएस महाराष्ट्र की टीम को नासिक के तिड़के कालोनी में संदिग्ध आरोपित के रहने की गोपनीय सूचना मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर एटीएस की टीम ने तिड़के कालोनी में छापा मारा और हुजीफ शेख को गिरफ्तार कर लिया। शेख के घर से एटीएस की टीम ने सात मोबाइल फोन, लैपटॉप और पेन ड्राइव बरामद किया है। हुजेफ शेख आईएसआईएस और इंडियन मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों को फंडिंग कर रहा था। साथ ही एटीएस ने आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का भी आरोप लगाया है। आरोपित हुजीफ शेख उच्च शिक्षित है और कई निजी कंपनियों में पार्टनर है। शेख के सहयोगियों की जांच के लिए एटीएस की टीमें कर्नाटक, बिहार, तेलंगाना भेजी गई है। एटीएस का आरोप है कि संदिग्ध शेख आईएसआईएस से जुड़ी एक महिला को पैसे भेज रहा था, इसकी भी गहन छानबीन जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/आकाश