नागपुर में विधानभवन की सुरक्षा बढ़ाई गई, विधायकों को मिलेंगे सिर्फ दो विजिटर पास
मुंबई, 13 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली में संसद की सुरक्षा चूक के मद्देनजर नागपुर में विधानभवन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा कि अब सिर्फ विधायकों को दो विजिटर पास मिल सकेंगे।
दिल्ली में संसद की सुरक्षा चूक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक पृथ्वीराज चव्हाण ने विधानसभा में सुरक्षा व्यवस्था का मुद्दा उठाया। उन्होंने राज्य सरकार से सावधान रहने और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए जाने की भी मांग की। इसके बाद उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि विधानसभा और विधानपरिषद के सदस्यों को अधिकतम दो विजिटर पास दिए जाने चाहिए।
विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा कि मैंने पहले भी सदस्यों से अधिक से अधिक दो विजिटर पास लेने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि अब किसी भी विधायक को सिर्फ दो विजिटर पास दिए जाएंगे। इसका कठोरता से पालन करना जरूरी है। विधानपरिषद की सभापति नीलम गोरहे ने भी विधानपरिषद के सदस्यों को सिर्फ दो विजिटर पास दिए जाने की घोषणा की। इसके साथ ही नागपुर में विधान भवन की भी सुरक्षा बढाई गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत